Skip to main content

Silo Structure क्या होता हैं। इसके बारे में संपूर्ण जनकारी - BALA LLB

हैलो दोस्तो कैसे है आप सब तो आज की इस पोस्ट मे हम आप सभी को बताने वाले हैं की Silo Structure क्या होता है।  इसके बारे मे हम आप सभी को पूरी जानकारी भी देने वाले है। और आगे इसी पोस्ट मे बताने वाले हैं की क्या silo structure SEO friendly है की नही तो चलिए शुरू करते हैं। 

Silo structure website

सबसे पहले बात आती है की Silo structure क्या होता है। तो आप लोग इसे सुनियेगा भी और साथ साथ आप लोग समझियेगा भी.....😂 । इंटरनेट पर दो तरह के Structure होते है जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है।
  • पहला Flat structure होता है। 
  • दूसरा silo structure होता है। 
इस पोस्ट मे हैं आपको Flat structure के बारे मे कुछ नही बतायेंगे। 


Silo structure क्या होता है :- किसी भी वेबसाइट का एक ऐसा look, जो देखने मे संगठित हो, जिसे वेबसाइट पर आने वाले visitor का अनुभब बहुत अच्छा हो। और उस वेबसाइट का कंटेंट भी catogery wise हो। इसे ही silo structure कहा जाता है।

Silo structure के लाभ क्या है :- 
  • आपके वेबसाइट के visitor को बेहतर तरीके से समझने के लिए SILO STRUCTURE अच्छा हो सकता है। 
  • यह इंडेक्स और रैंक मे भी आपके वेबसाइट को मदद करेगा।
  • नये-नये पोस्ट या पेज जल्दी जल्दी सर्च इंजन मे इंडेक्स होंगे।
Silo क्यों महत्वपूर्ण हैं? :- अगर आपके वेबसाइट पर दी हुई कंटेंट को Silo के द्वारा अलग अलग नहीं किया जाय तो visitors को उसके प्रश्न का उत्तर पहचान करने मे काफी दिक्कत हो सकता है. 

आसान और तार्किक नेविगेशन के लिए SILO structute एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. जिससे आपके वेबसाइट का users experience भी बढ़ेगा ।

Silo Structure के कितने प्रकार होते हैं:-

1. Link Silo

अगर आप चाहते है कि आपके वेबसाइट पर अधिक crawling हो तो आप Link की मदद ले सकते हैं , Link सर्च इंजन को एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर क्रॉल करने मे सहायता करता है। जिससे शक्तिशाली रैंकिंग रणनीति तैयार होती है। 

2. Organizational Silo

आपके वेबसाइट के कंटेंट को सर्च इंजन मे रैंक कराने मे  Organizational SILO काफी मदद कर सकता है। 

Organizational Silo, आपके वेबसाइट के रैंकिंग को सुधारने मे महत्वपूर्ण कार्य करता है। इसका उदाहरण आप E-commerece वेबसाइट पर देखते होंगे। क्युकी यह वेबसाइट प्रोडक्ट को वही पर रखता है जहाँ पर buyers को प्रोडक्ट attractive दिखे। जिससे order place होने की संभाबना हो। 

अब तो आप समझ गये होंगे की Silo structute किसे कहा जाता हैं। अगर आपको blogging मे कोई प्रॉब्लम आ रही है तब आप कंमेंट् कर हमसे पूछ सकते हैं। 

For Subscribe our YouTube channel :- Click here. 

Comments

Popular posts from this blog

The Best Web hosting for wordpress (#1 is my fav) - Bala Llb

If you don't want to read this Article & want to get The best web hosting services then you can go with Bluehost .   Hello Friends, here are My favorites and the best web hosting provider that can help you to grow online. and create your website in the world.  #1 - Bluehost - The Best web hosting provider for wordpress.  If you want to best wordpress hosting for long time then you can go with Bluehost .  Bluehost is one of the my favorite hosting provider. It gives you Up to 65% Off on Web hosting ( if you act right now then) .  For Wordpress hosting you only have to spend approx  2.39 USD/month. & Shared hosting you only have to spend 2.39 USD/month & Ecommerce Hosting you only have to spend 13.36 USD/month . It's customer support are very good. You have two option to contact with its customer care. Live chat  telephone call.  click here for purchase Bluehost .  Have you purchase any hosting in the past? leave comment be...

How to solve Flyout blogger verification problem in 2021 |

हैलो दोस्तो स्वागत है | एक बार फिर से आपको मेरे इस ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए तो आज मै आपको बताने वाला हु की आप लोग कैसे अपने वेबसाइट को Flyout blogger ownership verification करवा सकते है वो भी Meta Tags  के द्वारा बिना किसी error के | तो चलिए बिना देर किये हुए शुरू करते हैं । तो मै आपको blogger पर करके दिखाने वाला हु इसके लिए धैर्य बनाकर पढ़ते रहिये और अपने समस्या को solve कजिये....... 1. Blogger:- सबसे पहले आपको अपने उस वेबसाइट का URL copy करना है जिसको आप flyout से approval लेना चाहते हैं | URL copy करने के बाद आपको flyout के official website पर जाना है उसके बाद आपको Enter website URL वाले option पर अपने वेबसाइट का URL पेस्ट कर देना है URL पेस्ट करते समय ध्यान रखे की अगर आपके वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट intall है तब आप अपने website का URL पेस्ट करते समय https://yoursiteurl.com करे | अगर आपके site पर SSL सर्टिफिकेट install नहीं है तब आप http://yoursiteurl.com करे | यहाँ आप s का ध्यान रखे | यहाँ आप yoursiteurl.com की जगह अपने site का url पेस्ट करे | उसके बाद आपको check eligi...

How to start Trading in Bitcoin or Cryptocurrencies | Ultimate guide | BALA LLB

Disclaimer :- Any Cryptocurrency Trading are subject to market risk do it in your own risk.  Do you want to know how to start Trading in Bitcoin Or How to buy Bitcoin?  Hi guys in this Article I am going to share with you how you can start Trading in any Cryptocurrencies Or Bitcoin. So without wasting time let's get start it.  >  What is Bitcoin?   The process of Buying Bitcoin is very easy. If you follow following steps then you can easily buy Bitcoin or any Cryptocurrencies.  #1 - Choose Crypto exchange.  Choosing cryptocurrencies exchange are really hard. because some exchange are not secure, some are not free from errors. So go to Google and search best cryptocurrencies exchange. And select a exchange and open an account on it.  #2 - Add payment option.  It is mandatory. fill your payment details or add your payment option. because if you buy any crypto then you must have money in your exchange demat account. so if you want to money in...