हैलो दोस्तो स्वागत है | एक बार फिर से आपको मेरे इस ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए तो आज मै आपको बताने वाला हु की आप लोग कैसे अपने वेबसाइट को Flyout blogger ownership verification करवा सकते है वो भी Meta Tags के द्वारा बिना किसी error के | तो चलिए बिना देर किये हुए शुरू करते हैं ।
तो मै आपको blogger पर करके दिखाने वाला हु इसके लिए धैर्य बनाकर पढ़ते रहिये और अपने समस्या को solve कजिये.......
1. Blogger:-
सबसे पहले आपको अपने उस वेबसाइट का URL copy करना है जिसको आप flyout से approval लेना चाहते हैं | URL copy करने के बाद आपको flyout के official website पर जाना है उसके बाद आपको Enter website URL वाले option पर अपने वेबसाइट का URL पेस्ट कर देना है URL पेस्ट करते समय ध्यान रखे की अगर आपके वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट intall है तब आप अपने website का URL पेस्ट करते समय https://yoursiteurl.com करे | अगर आपके site पर SSL सर्टिफिकेट install नहीं है तब आप http://yoursiteurl.com करे |
यहाँ आप s का ध्यान रखे |
यहाँ आप yoursiteurl.com की जगह अपने site का url पेस्ट करे |
उसके बाद आपको check eligiblity वाले option पर क्लिक कर देना है | क्लिक करने के बाद आपको वहा पर meta tag कॉपी करने के लिए कहेगा तो आपको meta tag को कॉपी कर लेना है |
उसके बाद आपको new tab open करना है और अपने Blogger पर चले आना है आने के बाद आपको theme वाले option पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको edit html वाले option पर क्लिक करना है और 4 number पर आपको head वाला option दिखेगा वहा आपको पेस्ट कर देना है जिस कोड को अपने कॉपी किया था उसके बाद सेव कर दीजियेगा |
फिर से आपको flyout वाले tab पर चले आना है और verify वाले option पर क्लिक कर देना है |
उसके बाद आपसे कुछ detail मांगेगा उस detail को fill कर देना है आपको |
Video:-
फिर आपको GA verification के लिए बोलेगा तो आपको वो भी verify कर देना है......
Read also:- Flyout GA verification problem solve
तो आज की इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की आप कैसे flyout blogger ownership verification कर सकते हैं
धन्यबाद... ☺
WOW SIR IT IS WORKING
ReplyDelete