तो कुछ ऐसा Feature WhatsApp ने अपने Payment system मे add किया है - अब व्हाट्सएप यूजर्स भारत में पैसे भेजते समय पैमेंट का बैकग्राउंड जोड़ सकेंगे। भारतीय users के लिए ही फिलहाल यह feature दिया गया है।
अब आप WhatsApp payments के जरिये अपने दोस्तो को पैसे भेजते समय payment background को भी add कर सकेंगे यह सुबिधा केवल भारतीय users के लिए ही उपलबध करवाया गया है इस Feature को launch करते समय WhatsApp ने कहा की अब लोग पैसे भेजते समय अपनी भावनाओ को भी उन लोगो तक पहुँचा सकेंगे जिसको वो पैसे भेज रहे हैं।
WhatsApp Payment निदेशक, मनेश महात्मे ने इस नये फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि "WhatsApp उन लोगो के लिए एक सुरक्षित स्थान है जो लोग अपने फैमिली के साथ या अपने दोस्तो के साथ अपनी अपनी भावनाओ का आदान-प्रदान करते हैं । लोगो की रोजमर्रा के भुगतानों में उत्साह लाने के लिए हमने background payments वाला नया feature लाया है हमारे यूजर्स को उत्सव, स्नेह, गर्मजोशी या मस्ती को दर्शाने वाले भावनात्मक विषयों की एक सीरीज़ के माध्यम से यदि वे चाहें तो खुद को व्यक्त करने में सक्षम बनाना है। हम मानते हैं कि पैसे भेजना और प्राप्त करना केवल एक लेन-देन से कहीं अधिक है। अक्सर एक्सचेंजों के पीछे की कहानियां अनमोल होती हैं। हम और अधिक सुविधाएं और कार्यात्मकता बनाने के लिए तत्पर हैं और WhatsApp पर पेमेंट करना एक दिलचस्प और इंटरेक्टिव अनुभव जारी रखना चाहते हैं।”
अब बात आती है की किस प्रकार इस सुबिधा को enable करे । तो इसके लिए अब आपको मै जो बता रहा हु उस step को simply आपको फॉलो करना है -
• जिस भी chat पर आप पैसे भेजना चाहते हैं उस वाले chat पर आप simply क्लिक करें।
• जितना भी पैसे भेजना चाहते हैं उतना इंटर करें। उसके बाद जिस भी contact को आप rupya भेजना चाहते हैं उसको select करें
• Background वाले option पर क्लिक करें।
• अब आप जिस भी background को भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें ।
तो आशा करते है की आप लोग अब समझ गए होंगे की कैसे इस feature का उपयोग किया जाता है और कैसे इसे enable किया जाता है.... हमारे साथ जुरने और हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यबाद.....❤
Love you guys...
Comments
Post a Comment