हैलो दोस्तो कैसे है आप लोग आशा करते हैं की आप लोग बढ़िया होंगे मैं भी बिल्कुल बढ़िया हु तो आज की इस आर्टिकल मे हम आपको बतायेंगे की Jio Phone Next की कीमत कितनी होगी और इस फोन के डिटेल के बारे मे भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
तो जैसा की आप सभी को पता है। जियो के चेयरमैन मुकेश अम्बानी जी ने 24 जून 2021 को एक बहुत ही मजेदार घोषणा किया पूरे देश वाशियो के लिए की जियो एक नया फोन launch कर रहा है। जिसका नाम रहेगा Jio Phone Next लेकिन उस वक़्त उन्होंने इस फोन के बारे मे ज्यादा डिटेल मे कोई सूचना नही दी। सिर्फ उन्होंने घोषणा किया था। लेकिन आज की इस आर्टिकल मे हम आपको इस फोन के बारे मे बहुत कुछ बतायेंगे और अगर आप इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पुरा पढियेगा तब आपको और भी जानकारी मिलेगी इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े। तो चलिए अब और समय को न बर्बाद करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे मे बहुत कुछ -
एक ऐसा 4G android फोन जिसे लिए भारत के लोग, जो इस फोन को खरीदना चाहते हैं, वो 10 सितंबर 2021 की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन, इस फोन को जियो और गूगल ने मिलकर बनाया है। 10 सितंबर 2021 को ही इस फोन की ओरिजिनल Price पता चलेगी और इस फोन की खरीदारी लोग कर पाएंगे। लेकिन इन दिनों इस फोन की कीमत social media पर सामने आई हैं ।
योगेश जो प्रोडक्ट रिव्यू और डेटा इंजीनियर का काम करते हैं उन्होंने ही इस फोन की Price को लिक किया है तो उनके अनुशार इस फोन की कीमत 3499 रुपये होगी। लेकिन इस Price को हम सटीक नही कह सकते। खैर अब देखने वाली बात है की इस फोन की Original Price कितनी होगी यह तो अब 10 सितंबर 2021 की तारीख को ही पता चलेगा।
मिलते है अब अगली पोस्ट मे तब तक के लिए धनबाद... ❤
Comments
Post a Comment