हैलो दोस्तो कैसे हैं आप सब आशा करते हैं की आप लोग बढ़िया होंगे मै भी बिल्कुल बढ़िया हु तो आज की इस Post मे हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं की आप सब कैसे Flyout में GA Verification problem Fix कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं -
Read also:- flyout meta tag verification problem
आप जब meta tags के द्वारा ownership Verification
करते हैं तब आपको GA verification अवश्य करना पड़ता है। क्युकी इसी verification को करने पर आपके site पर Flyout के team review करते हैं । उसके बाद Approval मिलता है जिसे बाद आप earnings कर पाते हो । तो चलिए अब मुख्य कारण की तरफ बढे जिसके कारण आपको GA verification code की जगह आपको N/A देखने को मिलता है । इस पोस्ट मे जो भी कहा गया है अगर आप उसको अपनी website पर impliment करते हैं तब आपका problem 100% fix हो जाायेगा ।
1.Reason:-
जब आप meta tags से verification करते हैं अगर उससे पहले आप Google Analytics पर account नही बनाये होंगे।
इसलिए सबसे पहले account Google Analytics पर बनाये उसके बाद ownership Verification करे ।
2.Reason:-
बहुत कम post जी हा दोस्तो अगर आपके site पर बहुत ही कम post है तो भी यह problem देखने को मिल सकता है।
3.Reason:-
अगर आपका site flyout के terms and conditions को follow नही करता है तब भी आपको यह problem देखने को मिल सकता है।
4.Reason:-
अगर आपके site पर responsive template नही है फिर व आपके site पर यह Problem देखने को मिल सकता है।
5.Reason:-
अगर आप पहली बार अपनी website को connect कर रहे हैं तब आप बहुत ही कम charge रखिये क्युकी आपके site पर traffic नही आ रहे । कितने लोग उस पर 35$ — 100$ per post रखते हैं तो दोस्तो आप बिल्कुल भी ऐसा नही करियेगा आप शुरू मे बहुत कम $ रखिये । आप per post 1$ — 10$ के बीच रख सकते है ।
• Example के लिए अगर आपके site पर per day traffic 300 है तब आप 5$ के आसपास रख सकते हैं या उससे थोरा ज्यादा । लेकिन आपके site पर per day traffic है 100 और आप 25$ या इसके आसपास per post भूलकर भी नही रखियेगा।
6.Reason:-
मै जो इस Reason की बात कर रहा हु यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
क्या आपके post पर views नही आ रहे ? जी हा दोस्तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी ज्यादातर को इसी कारण से N/A देखने को मिलता है । अगर आपके website पर traffic नही आ रहे हैं यही मुख्य वजह है क्युकी जब आपके website पर traffic ही नही आ रहे तब वह आपको approval दे कर क्या करेगा ।
यह बात बोलने के बाद आप मे से बहुत लोग बोलेंगे की जब मैंने Google Analytics से connect ही नही किया तब उसको कैसे पता चला मेरे site का detail तो दोस्तो आप लोग भूल कर रहे है जब अपने उसे अपनी site से ownership verification करवाये तब ही उसके पास कुछ detail चला गया जिसे वह थोरा पता लगा सके आपकी site के बारे मे । उसके बाद Google Analytics से connect करने पर पूरी detail ले सके।
तो अब मै आपको कुछ tips देने वाला हु :-
• Google Analytics पर account create करने के बाद Ownership verification करे।
• अपने website पर अधिक post जो जाने के बाद apply करें
• एक बार Flyout के terms and condition को पढ़ लें। यह उतना महत्वपूर्ण नही है इसलिए इसको skip भी कर सकते हैं।
• अपनी site पर responsive template का उपयोग करें ।
• starting मे कम $ charge रखे।
• अपनी website पर कम traffic रहे तब apply न करें ।
अब आप समझ गए होंगे की कैसे इसे सॉल्व किया जाता है।
धन्यबाद....☺
Comments
Post a Comment