हर BGMI (Battleground Mobile India) फैन के लिए एक Good News सामने आ रही है Good news यह है की अब आप लोग BGMI Game iPhone और ipad दोनो मे खेल सकते हैं। तो आज की इस post मे हम इस news को detail मे भी जानेंगे और आपको हम यह भी बतायेंगे की आप लोग कैसे इस Game को Iphone और ipad दोनो में download कर सकते हो। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।
अभी आधिकारिक तौर पर iOs वर्जन के लिए BGMI गेम को जारी किया गया है। तो जैसा की आप सभी लोगो को पता है इस गेम का Android वर्जन July मे भारत मे launch किया गया था । अब इस गेम के developer Krafton का कहना है की अब इस गेम का आनंद Iphone users भी उठा सकेंगे ।
आप Apple store से download कर सकते हैं इस गेम का iOS वर्जन। फिर भी अगर आपको यह गेम Apple store पर नही मिल रहा है बहुत कोशिश करने के बाद भी तब आपको हम एक url इसी पोस्ट मे दे रहे हैं जिसे इस url की मदद से direct आप उस page पर पहुँच सके और इस गेम को download कर सके ।
iPhone और iPad पर कैसे डाउनलोड करें Battlegrounds Mobile India गेम को
BGMI का iOS वर्जन download करने के लिए आप Apple store पर जाये और वहाँ search वाले button पर क्लिक करके BGMI Krafton टाइप करके search करें । यदि आपको वहाँ मिल जायेगा तब आप वही से इस गेम को download कर ले। अगर वहाँ आपको नही मिलता है तब आप मै जो लिंक दे रहा हु उस वाले लिंक पर क्लिक करके आप इस गेम को download कर सकते हैं और इस गेम का मजा ले सकते हैं।
For download BGMI iOS version click here.
iPhone और iPad पर BGMI को डाउनलोड करने के आपके सिस्टम मे यह होना चाहिए:
BGMI iPhone 6s या इससे ऊपर के iOS मॉडल पर चलने वाले डिवाइस पर काम करेगा। अगर आप चाहते हैं BGMI का बेस्ट गेम प्ले पाना अपने iphone या ipad पर तब आपके पास iOS 15 होना चाहिए।
So i hope की आज की इस पोस्ट मे आपको कुछ सीखने का मोका मिला होगा ।
Thank you for visiting... ❤
Comments
Post a Comment